कारोबारी हफ्ते का अंत भी भारतीय शेयर बाजार के महत्वपूर्ण सूचकांकों ने मजबूती के साथ किया।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार के बंद स्तर 32,200.59 के मुकाबले शुक्रवार को कमजोरी के साथ 32,041.29 पर खुला। दिन भर कई बार यह हरे निशान और लाल निशान के बीच झूलता रहा। शुक्रवार के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 223.51 अंकों या 0.69% की बढ़ोतरी के साथ 32,424.10 पर बंद हुआ। इस तरह यह लगातार तीन कारोबारी सत्रों में मजबूती दर्ज कर चुका है, जिसमें यह लगभग 1,815 अंकों की उछाल हासिल कर चुका है। मंगलवार को सेंसेक्स 30,609.30 पर बंद हुआ था।
एनएसई निफ्टी अपने पिछले बंद स्तर 9,490.10 के मुकाबले शुक्रवार को 90.20 अंकों या 0.95% की बढ़त के साथ 9,580.30 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से शुक्रवार को 36 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। शुक्रवार को इंडियन ऑयल (IOC) में 7.46%, विप्रो (Wipro) में 6.30% और ओएनजीसी (ONGC) में 5.14% की बढ़त रही। दूसरी ओर ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 2.31% की कमजोरी देखी गयी। (शेयर मंथन, 30 मई 2020)
Add comment