बेहतर वैश्विक संकेतों के बीच आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार का आरंभ हुआ।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार के बंद स्तर 33,228.80 के मुकाबले आज मंगलवार को बढ़त के साथ 33,853.72 पर खुला। इसके बाद यह ऊपर की ओर 34,022.01 तक पहुँच गया। हालाँकि ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के बाद इसकी बढ़त कुछ घटी है। सुबह 10.38 बजे सेंसेक्स 650.26 अंकों या 1.96% की मजबूती के साथ 33,879.06 पर है। इस समय एनएसई निफ्टी 183.50 अंकों या 1.87% की बढ़त के साथ 9,997.20 पर है। इससे पहले यह ऊपर की ओर 10,046.15 तक चला गया था।
निफ्टी के 50 शेयरों में से केवल पाँच शेयरों में कमजोरी है, जबकि 45 शेयरों में बढ़ोतरी दिख रही है। इस समय जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) में 5.69%, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) में 5.35% और यूपीएल (UPL) में 5.26% की मजबूती है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) में 3.88% की कमजोरी है। (शेयर मंथन, 16 जून 2020)
Add comment