आज गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
सूचकांक एक छोटे से दायरे में ऊपर-नीचे होते दिख रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार के बंद स्तर 33,507.92 के मुकाबले आज गुरुवार को नुकसान के साथ 33,371.52 पर खुला। अब तक यह कई बार लाल और हरे निशान में आ जा चुका है। अब तक यह ऊपर की ओर 33,643.96 और नीचे की ओर 33,371.52 तक जा चुका है। सुबह से यह इसी दायरे में ऊपर-नीचे हो रहा है। सुबह 11.06 बजे सेंसेक्स 35.82 अंकों या 0.11% की मामूली बढ़त के साथ 33,543.74 पर है। इस समय एनएसई निफ्टी 25.10 अंकों या 0.25% की मजबूती के साथ 9,906.25 पर है। इससे पहले यह ऊपर की ओर 9,927.70 और नीचे की ओर 9,845.05 तक गया था।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयरों में मजबूती है, जबकि 21 शेयरों में कमजोरी है। एक शेयर पिछले बंद भाव पर भी चल रहा है। इस समय जी इंटरटेनमेंट (ZEEL) में 3.82% और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 3.59% की बढ़त दिख रही है। दूसरी ओर ओएनजीसी (ONGC) में 1.37% का नुकसान है। (शेयर मंथन, 18 जून 2020)
Add comment