गुरुवार को दोपहर के बाद आयी तेजी में निफ्टी (Nifty) ने 10,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया।
अपने बुधवार के बंद स्तर 9,881.15 के मुकाबले गुरुवार के कारोबार में 210.50 अंकों या 2.13% की शानदार मजबूती के साथ 10,091.65 पर बंद हुआ। हालाँकि बुधवार के कारोबार में भी निफ्टी 10,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार करते हुए 10,003.60 तक गया था, लेकिन इस स्तर को सँभाल नहीं सका था।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार के बंद स्तर 33,507.92 के मुकाबले गुरुवार की सुबह कमजोरी के साथ 33,371.52 पर खुला। दोपहर के पहले यह एक छोटे दायरे में ऊपर-नीचे होता रहा, लेकिन दोपहर के बाद आयी तेजी में यह ऊपर की ओर 34,276.01 तक चला गया। आज के कारोबार के अंत में यह 700.13 अंकों या 2.09% की तेजी के साथ 34,208.05 पर बंद हुआ।
गुरुवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर बढ़ोतरी के साथ बंद हुए, जबकि आठ शेयरों में कमजोरी देखी गयी। आज बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 5.46%, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 5.02% और ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 4.10% की मजबूती दर्ज की गयी। दूसरी ओर ओएनजीसी (ONGC) में 0.71% और हिन्दुस्तान यूनिलीवर (HUL) में 0.63% की गिरावट रही। (शेयर मंथन, 18 जून 2020)
Add comment