भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों ने नये कारोबारी हफ्ते की शुरुआत बढ़त के साथ की।
इस तरह अब लगातार तीन दिनों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार के अहम सूचकांकों ने मजबूती हासिल की थी। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने शुक्रवार के बंद स्तर 34,731.73 के मुकाबले सोमवार के कारोबार में हल्की बढ़त के साथ 34,892.03 पर खुला और आज दिन भर हरे निशान में बना रहा। आज इसने ऊपर की ओर 35,213.52 का स्तर छुआ, लेकिन ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं सका। आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 179.59 अंकों या 0.52% की बढ़ोतरी के साथ 34,911.32 पर बंद हुआ।
एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) शुक्रवार के बंद स्तर 10,244.40 के मुकाबले आज के कारोबार के अंत में 66.80 अंकों या 0.65% की मजबूती के साथ 10,311.20 पर बंद हुआ।
आज निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 13 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। आज के कारोबार में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) में 7.09%, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 5.95% और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 4.78% की मजबूती रही। दूसरी ओर विप्रो (Wipro) में 1.73% की गिरावट देखी गयी। आज निफ्टी के शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और सिप्ला (Cipla) ने अपना 52 हफ्तों का नया शिखर बनाया। (शेयर मंथन, 22 जून 2020)
Add comment