भारतीय शेयर बाजार में जारी तेजी का दौर मंगलवार को भी जारी रहा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार के बंद स्तर 37,418.99 के मुकाबले मंगलवार को बढ़त के साथ 37,823.61 पर खुला। आज दिन भर इसमें मजबूती बनी रही और यह ऊपर की ओर 37,990.55 तक चला गया। आखिरकार सेंसेक्स 511.34 अंकों या 1.37% की शानदार तेजी के साथ 37,930.33 पर बंद हुआ। आज लगातार पाँचवाँ कारोबारी दिन रहा, जब सेंसेक्स मजबूती के साथ बंद हुआ। पिछले हफ्ते के बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार के बाद इस हफ्ते सोमवार और आज मंगलवार को यह बढ़त के साथ बंद हो चुका है। इस दौरान यह 1,897.27 अंक उछल चुका है। पिछले मंगलवार को सेंसेक्स 36,033.06 पर बंद हुआ था।
एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज 140.05 अंकों या 1.27% की बढ़ोतरी के साथ 11,162.25 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 32 शेयर मजबूती, जबकि 18 शेयर कमजोरी दर्ज करने के बाद बंद हुए। निफ्टी के शेयरों में पावर ग्रिड (Power Grid) में 6.42%, इंडियन ऑयल (IOC) में 5.66% और बीपीसीएल (BPCL) में 5.43% की तेजी रही। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 4.00% और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 3.52% की गिरावट देखी गयी। निफ्टी के शेयरों में से एचसीएल टेक, विप्रो और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने मंगलवार के कारोबार में 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर बनाया। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2020)
Add comment