गुरुवार को आज लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक कमजोरी के साथ बंद हुए।
अपने पिछले बंद स्तर 38,369.63 के मुकाबले गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मजबूती के साथ 38,456.64 पर खुला। शुरुआत के लगभग ढाई घंटों तक बाजार में लगभग इतनी ही बढ़त कायम रही। लेकिन इसके बाद अचानक सेंसेक्स लाल निशान में आ गया। इस दौरान यह नीचे की ओर 38,215.05 तक फिसला और आखिरकार 59.14 अंकों या 0.15% की कमजोरी के साथ 38,310.49 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 13 शेयरों में बढ़ोतरी रही, जबकि 17 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) अपने पिछले बंद स्तर 11,308.40 के मुकाबले आज 7.95 अंकों या 0.07% की कमजोरी के साथ 11,300.45 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 26 शेयरों में मजबूती रही, जबकि 23 शेयरों को नुकसान के साथ बंद होना पड़ा। एक शेयर का भाव पिछले बंद भाव के मुकाबले अपरिवर्तित रहा। निफ्टी के शेयरों में टाटा मोटर्स (Tata Motors) में 4.59%, लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) में 4.39% और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) में 4.21% की बढ़त रही। दूसरी ओर सन फार्मा (Sun Pharma) में 2.10% की गिरावट देखी गयी। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2020)
Add comment