बुधवार को दिन भर भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में कमजोरी का रुझान रहा।
सेंसेक्स (Sensex) अपने मंगलवार के बंद स्तर 38,365.35 के मुकाबले बुधवार को गिरावट के साथ 37,988.56 पर खुला और दिन भर इसमें कमजोरी बनी रही। आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स नीचे की ओर 37,935.26 तक लुढ़क गया। आखिरकार यह 171.43 अंकों या 0.45% के नुकसान के साथ 38,193.92 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 12 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 18 शेयर गिरावट के साथ। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील (Tata Steel) में 3.04%, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 2.57% और सन फार्मा (Sun Pharma) में 1.40% की बढ़त रही। दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में 4.46%, बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 3.29% और ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 2.94% की कमजोरी दर्ज की गयी।
एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज बुधवार को 39.35 अंकों या 0.35% की गिरावट के साथ 11,278.00 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी के 25 शेयरों में बढ़त देखी गयी, जबकि 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी का एक शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी परिवर्तन के बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2020)
Add comment