गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी का सिलसिला जारी रहा।
शुक्रवार को सेंसेक्स 134.03 अंकों या 0.34% की गिरावट के साथ 38,845.82 पर बंद हुआ।
कल सेंसेक्स के 16 शेयरों में मजबूती, जबकि 14 शेयरों में कमजोरी रही। शुक्रवार को भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 3.73% की बढ़त दर्ज की गयी। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में 2.39% की गिरावट देखी गयी। कल बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) सूचकांक में 0.26% की तेजी रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) सूचकांक में 0.33% की कमजोरी दर्ज की गयी।
एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) शुक्रवार को 11.15 अंकों या 0.10% के नुकसान के साथ 11,504.95 पर बंद हुआ। गुरुवार को यह 11,516.10 पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2020)
Add comment