मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक तेजी दर्ज करने के बाद बंद हुए।
एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) सोमवार के बंद स्तर 11,873.05 के मुकाबले आज 23.75 अंकों या 0.20% की बढ़त के साथ 11,896.80 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 25 शेयरों में मजबूती रही, जबकि 24 शेयरों में गिरावट। निफ्टी का एक शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी परिवर्तन के बंद हुआ।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 40,431.60 के मुकाबले आज मंगलवार को मामूली कमजोरी के साथ 40,420.29 पर खुला और नीचे की ओर 40,305.59 तक गया। हालाँकि कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स हरे निशान में आ गया। इसके बाद इसकी मजबूती बढ़ती गयी और यह ऊपर की ओर 40,732.01 तक पहुँच गया। दोपहर बाद सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से फिसला और आखिरकार यह 112.77 अंकों या 0.28% की बढ़त के साथ 40,544.37 पर बंद हुआ। आज लगातार तीसरा दिन रहा, जब बीएसई सेंसेक्स हरे निशान में बंद हुआ।
आज सेंसेक्स के 15 शेयरों में बढ़त, जबकि 15 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। आज एचसीएल टेक (HCL Tech) में 4.19%, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 3.05%, एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 2.35% और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 1.91% की तेजी रही। दूसरी ओर ओएनजीसी (ONGC) में 2.67%, पावर ग्रिड (Power Grid) में 1.60% और एनटीपीसी (NTPC) में 1.41% की कमजोरी देखी गयी।
आज बीएसई मिडकैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में 0.47% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) में 0.30% की बढ़त रही। क्षेत्रों की बात करें, तो आज बीएसई रियल्टी इंडेक्स (BSE Realty Index) में 3.77% और बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स (BSE Telecom Index) में 2.62% की तेजी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2020)
Add comment