दोपहर के बाद आयी तेजी की बदौलत नये कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के अहम सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।
एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) शुक्रवार के बंद स्तर 11,642.40 के मुकाबले आज सोमवार को 26.75 अंकों या 0.23% की बढ़ोतरी के साथ 11,669.15 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 23 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि 26 शेयर कमजोरी के साथ। निफ्टी का एक शेयर शुक्रवार के अपने बंद स्तर के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुआ।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के बंद स्तर 39,614.07 के मुकाबले आज सुबह बढ़त के साथ 39,880.38 पर खुला। लेकिन अधिक देर तक हरे निशान में नहीं रह पाया। जल्दी ही नीचे की ओर 39,334.92 तक फिसल गया। लेकिन दोपहर बाद आयी तेजी की बदौलत आखिरकार सेंसेक्स 143.51 अंकों या 0.36% की बढ़त के साथ 39,757.58 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 20 शेयरों में मजबूती, जबकि 10 शेयरों में कमजोरी देखी गयी। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 8.62% और एचसीएल टेक (HCL Tech) में 2.49% की गिरावट दर्ज की गयी। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 7.10%, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 6.25% और एचडीएफसी (HDFC) में 6.24% की मजबूती रही।
आज बीएसई मिडकैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में 0.36% की बढ़ोतरी देखी गयी, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) में 0.71% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2020)
Add comment