भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला आज लगातार आठवें दिन भी जारी रहा और दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) व सेंसेक्स (Sensex) नये सर्वकालिक उच्चतम स्तरों पर बंद होने में सफल रहे।
मंगलवार के बंद स्तर 12,631.10 के मुकाबले बुधवार को निफ्टी मजबूती के साथ 12,680.60 पर खुला। ऊपर की ओर यह 12,769.75 तक गया, जो इन्ट्राडे के लिहाज से इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। लेकिन सुबह के ही कारोबार में यह लाल निशान में फिसल गया और नीचे की ओर 12,571.10 तक चला गया। हालाँकि निचले स्तरों से खरीदारी उभरने के कारण यह फिर से हरे निशान में आ गया और आखिरकार 118.05 अंकों या 0.93% की बढ़ोतरी के साथ 12,749.15 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से भी यह निफ्टी का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को चढ़ कर 43,708.47 तक चला गया, जो इन्ट्राडे के लिहाज से इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। आज के कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 316.02 अंकों या 0.73% की बढ़ोतरी के साथ 43,593.67 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से भी यह सेंसेक्स का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। बुधवार आज लगातार तीसरा दिन रहा जब सेंसेक्स और निफ्टी ने इन्ट्राडे और बंद भाव के लिहाज से सर्वकालिक उच्चतम स्तर छुए।
बुधवार को सेंसेक्स के 24 शेयरों में बढ़ोतरी, जबकि छह शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील (Tata Steel) में 7.39%, ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 4.28% और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 3.94% की तेजी देखी गयी। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 5.62%, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Inudstries) में 4.20% और टाइटन (Titan) में 2.33% की कमजोरी रही।
बुधवार को बीएसई मिडकैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में 0.77% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) में 0.34% की तेजी देखी गयी। क्षेत्रों की बात करें तो बीएसई मेटल इंडेक्स (BSE Metal Index) में 3.51% और बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स (BSE Healthcare Index) में 2.95% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2020)
Add comment