बुधवार के कारोबार में सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद होने के बाद आज गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में गिरावट दर्ज की गयी।
बुधवार के बंद स्तर 46,103.50 के मुकाबले आज गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स कमजोरी के साथ 45,999.42 पर खुला। आज यह नीचे की ओर 45,685.87 तक फिसल गया। हालाँकि दोपहर बाद निचले स्तरों पर खरीदारी उभरने की वजह से सेंसेक्स कुछ सँभला और आज के कारोबार के अंत में 143.62 अंकों या 0.31% की गिरावट के साथ 45,959.88 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 18 शेयर लाल निशान में। आज नेस्ले इंडिया (Nestle India) में 4.57%, आईटीसी (ITC) में 3.58% और हिन्दुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) में 2.61% की मजबूती रही। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) में 3.59% और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा (M&M) में 2.50% की कमजोरी दर्ज की गयी।
क्षेत्रों की बात करें तो बीएसई एफएमसीजी सूचकांक (BSE FMCG Index) में आज के कारोबार में 2.69% की तेजी रही। दूसरी ओर बीएसई पावर इंडेक्स (BSE Power Index) में 1.07% की कमजोरी देखी गयी। छोटे-मँझोले शेयरों के सूचकांक भी आज दिग्गज शेयरों के सूचकांकों की ही राह चलते दिखे। आज बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.57% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.65% की गिरावट दर्ज की गयी।
बुधवार के बंद स्तर 13,529.10 के मुकाबले निफ्टी आज 50.80 अंकों या 0.38% की गिरावट के साथ 13,478.30 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 20 शेयरों में मजबूती दर्ज की गयी। दूसरी ओर इसके 30 शेयरों में कमजोरी देखी गयी। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2020)
Add comment