कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार का दिग्गज सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) हल्की मजबूती के साथ बंद हुआ।
आज सुबह यह पिछले बंद स्तर 48,803.68 के मुकाबले बढ़त के साथ 48,935.74 पर खुला। दिन भर इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखा गया और आज यह ऊपर की ओर 49,089.55 तक गया। लेकिन आखिरी घंटे में बिकवाली आने से इसकी बढ़त जाती रही और आखिरकार यह 28.35 अंकों या 0.06% की मजबूती के साथ 48,832.03 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 18 शेयरों में तेजी, जबकि 12 शेयरों में गिरावट देखी गयी। सोमवार की गिरावट के बाद आज लगातार तीसरा कारोबारी सत्र रहा, जब सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ।
पिछले बंद स्तर 14,581.45 के मुकाबले आज निफ्टी (Nifty) 36.40 अंकों या 0.25% की बढ़ोतरी के साथ 14,617.85 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 32 शेयरों में तेजी, जबकि 18 शेयरों में कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2021)
Add comment