भारतीय शेयर बाजार (Stock Markets) में आज मंगलवार 3 अगस्त को जबरदस्त तेजी रही। इसके दोनों प्रमुख सूचकांक - सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) नये रिकॉर्ड स्तरों को छूने में सफल रहे। प्रस्तुत हैं आज के कारोबार की मुख्य बातों के पंचसूत्र :
1. सेंसेक्स ने आज 53888 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। अंत में यह 873 अंक या 1.65% की तेजी दिखाते हुए 53,823 के रिकॉर्ड बंद स्तर पर रहा।
2. निफ्टी 50 भी 16,147 के नये उच्चतम स्तर तक जाने के बाद 16,131 पर बंद हुआ, जो इसका नया रिकॉर्ड बंद स्तर है। इसमें आज 246 अंक या 1.55% की शानदार मजबूती आयी।
3. मँझोले और छोटे शेयरों के सूचकांकों में यह उत्साह नहीं दिखा। बीएसई मिडकैप में केवल 0.19% और बीएसई स्मॉलकैप में महज 0.23% की वृद्धि हो सकी। वहीं एनएसई मिडकैप 100 सिर्फ 0.05% बढ़ कर सपाट ही रहा और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.24% की गिरावट दर्ज की गयी।
4. क्षेत्रीय सूचकांकों में सबसे अधिक तेजी बीएसई टेलीकॉम (1.7%), बीएसई एफएमसीजी (1.6%), बीएसई ऑटो (1.6%), बीएसई बैंकेक्स (1.6%) और बीएसई फाइनेंस (1.5%) में दिखी। आईटी, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और तेल-गैस क्षेत्रों में भी मजबूती रही।
5. बीएसई सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती टाइटन (3.89%), एचडीएफसी (3.72%), इंडसइंड बैंक (3.39%), अल्ट्राटेक सीमेंट (2.73%) और भारती एयरटेल (2.68%) में रही।
शेयर मंथन, 03 अगस्त 2021)
Add comment