वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। सुबह में एसजीएक्स की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। भारतीय बाजार की आज मजबूती के साथ शुरुआत हुई, लेकिन यह ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। थोड़ी देर बाद ही बाजार ने सारी बढ़त गंवा दी। आज के कारोबार में दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,007 का निचला स्तर जबकि 16,223 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 53,683 का निचला स्तर जबकि 54,379 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 34,285 का निचला स्तर जबकि 34,722 का ऊपरी स्तर छुआ।
सेंसेक्स (Sensex) 303 अंक या 0.56% गिर कर 53,749, निफ्टी 50 (Nifty 50) 99 अंक या 0.62% गिर कर 16,025 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 49 अंक या 0.14% चढ़ कर 34,339 पर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयर में टेक महिंद्रा 3.48%, एशियन पेंट्स 8.06%, डिवीज लैब 3.89% और यूपीएल 3.60% के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा दूसरे सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट 11.62%, चंबल फर्टिलाइजर 10.70%, पेटीएम 8.10% ग्रैन्यूएल्स इंडिया 9.43% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
इसके अलावा आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एसबीआई लाइफ 2.11%, एचडीएफसी लाइफ 2.93%, हिंदुस्तान जिंक 3.08% और मिंडा इंडस्ट्रीज 6.52% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी 3.91%, भारती एयरटेल 1.47%, ब्रिटानिया 1.33% और एचडीएफसी 1.39% तक के उछाल के साथ बंद हुए। इसके अलावा दूसरे चढ़ने वाले शेयरों में बेयर क्रॉप 5.09%,एस्टर डीएम हेल्थ 4.51%, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 4.55% और कॉनकॉर 6.28% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा सरकार के शुगर एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध के फैसले से शेयरों पर दबाव देखा गया। श्री रेणुका शुगर्स 6.69%, बलरामपुर चीनी 8.85%,त्रिवेणी इंजीनियरिंग 7.72%, डालमिया शुगर 15.31%,द्वारिकेश शुगर 9.60% और आंध्रा शुगर 8.35% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 25 मई, 2022)
Add comment