वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। भारतीय बाजार की आज मजबूती के साथ शुरुआत हुई, लेकिन यह ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। थोड़ी देर बाद ही बाजार ने सारी बढ़त गंवा दी।
आज के कारोबार में दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालाकि मासिक निपटान या मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली। बाजार के हरे निशान में बंद होते ही तीन दिनों से चली आ रही गिरावट पर भी ब्रेक लग गया।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 15,904 का निचला स्तर जबकि 16,204 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 53,425 का निचला स्तर जबकि 54,346 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 34,425 का निचला स्तर जबकि 35,222 का ऊपरी स्तर छुआ।
निफ्टी में निचले स्तर से करीब 270 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 827 अंक संभला। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 670 अंकों की रिकवरी देखी गई।
सेंसेक्स (Sensex) 503 अंक या 0.94% चढ़ कर 54,252, निफ्टी 50 (Nifty 50) 144 अंक या 0.90 चढ़ कर 16,170 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 755 अंक या 2.20% चढ़ कर 35,095 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील 5.29%, अपोलो हॉस्पिटल 3.93%, एसबीआई (SBI) 3.26% और विप्रो 1.91% तक के उछाल के साथ बंद हुए। इसके अलावा दूसरे सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में डॉ लाल पैथलैब्स 9.49%, जुबिलेंट फूड 4.82%, आईटीआई (ITI) 17.80% और इंडियन ओवरसीज बैंक 6.58% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।
इसके अलावा आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में इंटरग्लोब एविएशन फंड जुटाने की खबरों के कारण 10.36%, बेहतर नतीजों के कारण पॉलीप्लेक्स कॉर्प 5.88% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं सरकार के चावल के निर्यात पर रोक लगाने की योजना के कारण एलटी फूड्स 4.43% तो खराब नतीजों के कारण सिक्वेंट साइंटिफिक 11.70% तक गिर कर बंद हुए।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में यूपीएल (UPL) 2.02%, डिवीज लैब 1.83%, सन फार्मा 1.03% और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.88% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा हैवेल्स 4.02% और चंबल फर्टिलाइजर्स में 3.45% तक की कमजोरी देखी गई। (शेयर मंथन, 26 मई, 2022)
Add comment