अल्फाजिओ इंडिया लिमिटेड (Alphageo India Ltd) को म्यंमार से एक ठेका प्राप्त हुआ है।
यह ठेका लगभग 1.93 मिलियन डॉलर का है। जिसके तहत कंपनी को म्यंमार में 2डी भूकंपरोधी सेवाएँ मुहैया करानी है।
यह ठेका कंपनी की सब्सीडियरी कंपनी अल्फाजिओ डीएमसीसी (Alphageo DMCC) को मिला है।
आज बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 4.62% की बढ़त के साथ यह 43 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2013)
Add comment