कारोबारी साल 2012 की तीसरी तिमाही में पिपावाव डिफेंस एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (Pipavav Defence & Offshore Engineering Company Ltd) का मुनाफा घट कर 10 करोड़ रुपये रह गया है।
बीते वर्ष की समान अवधि में यह 14 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 29% की गिरावट दर्ज हुई है।
अक्टूबर-दिसंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय 35% बढ़ कर 621 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 461 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 0.53% के नुकसान के साथ यह 84.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2013)
Add comment