टीवीएस मोटर ने अपने दोपहिया वाहनों की ऑनलाइन बिक्री के लिए स्नैपडील के साथ साझेदारी की है। कंपनी के 9 दोपहिया उत्पाद अब स्नैपडील पर उपलब्ध रहेंगे।
अब उपभोक्ता घर बैठे स्नैपडील मोटर के मंच पर अपनी पसंद का मॉडल, रंग और डीलरशिप का चुनाव कर सकते हैं। बीएसई में टीवीएस मोटर के शेयर मंगलवार 285.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को 282.55 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 287.55 रुपये तक ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 282.55 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयर 2.05 अंक या 0.72% की गिरावट के साथ 283.90 रुपये पर चल रहा है। 24 अगस्त 2015 को यह शेयर 201 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 30 नंवबर 2015 को यह शेयर 309.30 रुपये तक ऊपर चढ़ा था, यह इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। पिछले सप्ताह के कारोबार में यह शेयर 292.60 रुपये तक ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 282 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2016)
Add comment