मार्च 2016 में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की बिक्री बढ़ कर 3.05 लाख यूनिट हो गयी है।
कंपनी की मोटरसाइकिल की बिक्री भी 26% बढ़ कर 2,64,249 हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 2,09,937 मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। वहीं व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में भी 2% का इजाफा हुआ है और यह बढ़ कर 41,551 हो गयी है। पिछले साल यानी मार्च 2015 में कंपनी ने 40.667 व्यावसायिक वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी का निर्यात मार्च 2015 98,703 के मुकाबले बढ़ कर 3% 1,01,519 हो गया है। बीएसई में बजाज ऑटो के शेयर शुक्रवार के 2,417.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 2,420 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.11 बजे कंपनी के शेयर मे 26.80 रुपये या 1.11% की बढ़त के साथ 2,443.95 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 69945.07 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2016)
Add comment