लार्सन ऐंड टुब्रो की सहायक कंपनी एलऐंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग को पेट्रोलियम डेवलपमेंट ओमान (पीडीओ) से दो ठेके मिले है।
कंपनी को मिले दो नये ठेकों में सैह निहयदह डीपलीशन कम्प्रेशन फेस 2 (एसएनडीसी 2) और कउथर डीपलीशन कम्प्रेशन फेस 2 (केडीसी 2) परियोजना शामिल है। इन दोनों ठेकों का मूल्य 37 करोड़ रुपये है। बीएसई में लार्सन ऐंड टुर्बो के शेयर शुक्रवार 1190.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 1194.65 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.40 बजे कंपनी के शेयर 3.95 रुपये या 0.33% की बढ़त के साथ 1194.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2016)
Add comment