बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के तिमाही लाभ में 29.18% और सालाना लाभ में 29.80% की बढ़त हुई है।
कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 और इसकी अंतिम तिमाही में क्रमश: 3,652.41 करोड़ रुपये और 803.06 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष और इसकी अंतिम तिमाही में कंपनी को क्रमश: 2,813.74 करोड़ रुपये और 621.62 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। साथ ही कंपनी की तिमाही आमदनी में 14.18% और वार्षिक आमदनी में 4.97% की बढ़त हुई है। कंपनी की आमदनी वित्त वर्ष 2015-16 और इसकी आखरी तिमाही में क्रमश: 22,687.59 करोड़ रुपये और 5,411.42 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वर्ष और इसकी चौथी तिमाही में 21,612.01 करोड़ रुपये और 4,739.34 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर शुक्रवार को 62.30 रुपये या 2.49% की बढ़त के साथ 2,567.45 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान इसमें बढ़त का रुख रहा। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 2,655.00 रुपये और निचला स्तर 2,133.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 मई 2016)
Add comment