बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने बीएसई को जानकारी दी है कि बैंक 1,000 करोड़ रुपये जुटायेगा।
हालांकि इसके लिए बैंक ने कोई एक दम सही समय नहीं बताया है। बैंक यह रकम सार्वजनिक पेशकश पर ध्यान/ अधिकार जारी/ क्वालिफाइड संस्थागत प्लेसमेंट के जरिये जरूरी अनुमति मिलने के बाद जुटायेगा।
बीएसई में शुक्रवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर 0.05 रुपये या 0.18% की बढ़त के साथ 28.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कल के कारोबार के दौरान बैंक का शेयर 29.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और नीचे की ओर 28.15 रुपये तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का उच्च स्तर 42.00 रुपये और निचला स्तर 26.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2016)
Add comment