खबरों के अनुसार इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen &Toubro) इस साल अक्टूबर तक अपनी आईटी इकाई एलएंडटी इन्फोटेक को सूचीबद्ध करने की योजना बना रही है।
इसके जरिये कंपनी को प्रारंभिक पब्लिक ऑफर द्वारा 2,000-2,600 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। एलएंडटी इन्फोटेक ने बाजार नियामक सेबी से दिसंबर 2015 में 2,000 करोड़ रुपये के शुरुआती सार्वजानिक प्रस्ताव की मंजूरी ले ली थी।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर सोमवार के 1,464.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,469.00 रुपये पर खुला है। कारोबार के अंत में यह गिरावट के साथ 1,460.55 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसका उच्च स्तर 1,886.25 रुपये और निचला स्तर 1,016.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2016)
Add comment