शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

लार्सन ऐंड टुर्बो (Larsen & Toubro) को मिला 1,458 करोड़ रुपये का ठेका, शेयर में कमजोरी

लार्सन ऐंड टुर्बो को 1458 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी सहायक कंपनी एल ऐंड टी कंस्ट्रक्शन को विभिन्न व्यापर खंडों में ठेका मिला है। कंपनी के पावर ट्रांमिशन और वितरण कारोबार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 658 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कंपनी को नेशनल ग्रिड साउदी अरेबिया से 132 केवी डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन और सइदी अरेबिया के कुछ इलाकों में रफाह, अरार और सकाका 132 केवी केबलिंग के निर्माण के लिए 654 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। घरेलू बाजार में कंपनी को आईपीडीएस के तहत कानुपर विद्युत आपूर्ति निगम से ठेका मिला है। कंपनी को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन से वडोदरा, नवसारी, पुणे और ग्वालियर में गैस अछूता सबस्टेशन के निर्माण के लिए ऑर्डर मिला है। इसके साथ ही कारोबार के चालू परियोजना में भी कंपनी को ठेका मिला है। कंपनी के बिल्डिंग और फैक्ट्री कारोबार को घरेलू बाजार में 518 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। स्मार्ट वर्ल्ड और कम्यूनिकेशन कारोबार को बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से सरकारी विश्वविद्यालयों में वाई-फाइ परियोजना के कार्यान्वयन के लिए 200 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी के अन्य कारोबार को 86 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। बीएसई में आज शुक्रवार को लार्सन ऐंड टुर्बो के शेयर हल्की बढ़त के साथ 1509.45 रुपये पर खुले। दिन बढ़ने के साथ ही कंपनी के शेयर में गिरावट दिखी जा रही है। पूर्वाह्न करीब 11.16 बजे कंपनी के शेयर 6.15 रुपये 0.41% की कमजोरी के साथ 1501.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"