![](/plugins/content/valaddthis/valaddthis/images/addthis-long.gif)
लार्सन ऐंड टुब्रो की सहायक कंपनी को ठेका मिला है।
कंपनी की सहायक कंपनी एल ऐंड टी कंस्ट्रक्शन को विभिन्न व्यापार खंड में 1,726 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी की हैवी सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर व्यापार को रक्षा क्षेत्र में 687 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। स्मार्ट वर्ल्ड ऐंड कम्युनिकेशन व्यापार को बीएसएनएल से वाई-फाई के रखरखाव के लिए इंजीनियरिंग, आपूर्ति, स्थापना, कमीशन, संचालन और भारत के दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों के लिए टर्नकी आधार पर वाई-फाई ऑफलोड सिस्टम्स के लिए मिला है। जल और प्रवाह उपचार व्यापार पुणे नगर निगम से 245 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। पावर ट्रांसमिश और वितरण व्यापार को 373 करोड़ रुपये का ईपीसी ठेका मिला है। बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर आज मंगलवार को 1,482 पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.52 बजे कंपनी के शेयर 8.20 रुपये या 0.55% की 1,472 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2016)
Add comment