बीएसई में टीमलीज सर्विसेज के शेयर शुरुआती कारोबार में तेजी है।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टीमलीज स्टाफिंग सर्विसेज के माध्यम से निकेप्रो टेक्नोलॉजीज को 29.5 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। बीएसई में टीमलीज सर्विसेज के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ 1149 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 1156 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 1123.85 अंक तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 10.05 बजे कंपनी का शेयर 48.40 रुपये या 4.40% की मजबूती के साथ 1147.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 सितंबर 2016)
Add comment