माइंडट्री ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने 10 रुपये की दर से कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2001 के तहत 1,480 और माइंडट्री कर्मचारी प्रतिबंधित शेयर खरीद योजना 2012 के तहत 17,930 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। बीएसई में माइंडट्री के शेयर आज सोमवार को 506 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 506 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 498 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.42 बजे कंपनी के शेयर 7.05 रुपये या 1.39% की गिरावट के साथ 498.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2016)
Add comment