खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें हीरो मोटोकॉर्प, भारत फाइनेंशियल, पीसी ज्वेलर, पिरामल और वेदांत शामिल हैं।
हीरो मोटोकॉर्प : कंपनी की सितंबर बिक्री में 11% की बढ़त हुई है।
भारत फाइनेंशियल : कंपनी के क्यूआईपी शेयर सूचिबद्ध और टेर्डिंग के लिए उपलब्ध होंगे।
पीसी ज्वेलर : कंपनी ने यूपी के गोरखपुर में अपने पहले शोरूम की शुरुआत कर दी है।
सेटिन क्रेडिटकेयर : कंपनी ने 250 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित कर दिये हैं।
धामपुर शुगर : कंपनी डीईटीएस में 51% हिस्सेदारी हासिल करेगी।
मनपसंद बेवरेजेज : कंपनी ने 500 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर आवंटित कर दिये हैं।
हिंदुस्तान एवरेस्ट : सोनीपत में कंपनी का संयंत्र बंद करने पर विचार करने के लिए इसके निदेशक मंडल की बैठक 12 अक्तूबर को होगी।
फिलाटेक्स : कंपनी ने दहेज संयंत्र में कमर्शियल उत्पादन की शुरुआत कर दी है।
वेदांत : कंपनी हिंदुस्तान जिंक में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
पिरामल : सेबी ने पिरामल पर एबॉट सौदे में नियमों के उल्लंघन लिए जुर्माना लगाया है। (शेयर मंथन, 04 अक्तूबर 2016)
Add comment