बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अपनी मोटरसाइकिल की कीमत में वृद्धि करेगी।
खबरों के अनुसार कंपनी जनवरी से इसमें 1,500 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ऐसा कई कारणों से करने जा रही है, जिसमें इनपुट लागत प्रमुख है।
बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर बुधवार के 2,585.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 2,586.00 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर पहुँचने के बाद करीब सवा 10 बजे इसमें बढ़त आनी शुरू हुई है। करीब पौने 11 बजे यह 0.55 रुपये या 0.02% की बढ़त के साथ 2,585.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2016)
Add comment