लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन को 3,039 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
कंपनी को जल और प्रवाह उपचार व्यापार में 1,422 करोड़ रुपये, बिजली पारेषण और वितरण कारोबार में 1,036 करोड़ रुपये, हैवी सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर व्यापार में 359 करोड़ रुपये और धातु और सामग्री हैंडलिंग व्यापार में 222 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर शुक्रवार के 1,336.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 1,334.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 1,342.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 1,319.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 0.65 रुपये या 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 1,337.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2016)
Add comment