शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने अपने एक नये स्टोर की शुरुआत की है।
कंपनी ने पुणे में बॉबी ब्राउन स्टोर खोला है। इसके साथ ही कंपनी के बॉबी ब्राउन स्टोरों की संख्या 07 हो गयी है।
बीएसई में शॉपर्स स्टॉप का शेयर सोमवार के 323.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 322.30 रुपये पर खुला और 315.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 2.40 बजे कंपनी के शेयर में 4.15 रुपये या 1.28% की मामूली गिरावट के साथ 319.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 406.00 रुपये और निचला स्तर 265.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2017)
Add comment