फरवरी 2016 के मुकाबले फरवरी 2017 में टीवीएस मोटर (TVS Motor) के निर्यात में 9.8% की बढ़ोतरी हुई।
कंपनी ने कुल 34,804 वाहनों के मुकाबले इस बार 38,215 वाहनों का निर्यात किया। वहीं दूसरी ओर टीवीएस की दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट आयी है। कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,11,148 इकाई से घट कर 2,06,247 इकाई और तिपहिया वाहनों की बिक्री 8,319 इकाई से घट कर 5,223 इकाई रह गयी। इसके अलावा टीवीएस ने स्कूटरों की 67,089 इकाई के मुकाबले फरवरी 2017 में 2.9% अधिक 69,020 इकाइयाँ बेचीं।
टीवीएस मोटर का शेयर बीएसई में बुधवार के 424.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 428.10 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 432.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर आज के कारोबार में इसका निचला स्तर 422.45 रुपये रहा। कारोबार के आखरी समय में टीवीएस मोटर के शेयर में 3.10 रुपये या 0.73% की बढ़त के साथ 427.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2017)
Add comment