भारतीय इंटरनेशनल (Bhartiya International) के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को इक्विटी शेयर और परिवर्तनीय वारंटों के आवंटन का निर्णय लिया।
कंपनी ने वारंटों के कंवर्जन पर 10 रुपये प्रति वाले इक्विटी शेयर और 521 रुपये प्रति वाले वारंट आवंटित किये।
बीएसई में भारतीय इंटरनेशनल का शेयर गुरुवार को 6.55 रुपये या 1.23% की मजबूती के साथ 538.80 रुपये पर बंद हुआ। इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर 626.85 रुपये और निचला स्तर 447.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2017)
Comments