टीवीएस मोटर (TVS Motor) की अप्रैल बिक्री में सालाना आधार पर 8.4% की वृद्धि हुई है।
अप्रैल 2016 में कुल 2.27 लाख इकाई के मुकाबले अप्रैल 2017 में कंपनी में ने कुल 2.46 लाख वाहन बेचे। इसमें टीवीएस का निर्यात 28,354 इकाई से 41.9% बढ़ कर 40,221 इकाई रहा।
बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 494.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 503.00 रुपये पर खुला। करीब सवा 10 बजे यह 6.20 रुपये या 1.25% की मजबूती के साथ 500.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 मई 2017)
Add comment