बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) को जनवरी-मार्च तिमाही में 154.72 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में बैंक को 3,230.14 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा की कुल आमदनी भी 12,789.06 करोड़ रुपये से बढ़ कर 12,852.44 करोड़ रुपये हो गयी, मगर वार्षिक आधार पर इसके प्रोविजन 6,858 करोड़ रुपये से घट कर 2,623 करोड़ रुपये रहे। बैंक ने कल शाम को अपने वित्तीय घोषित किये थे और इस बार लाभ होने से बैंक के शेयर में आज मजबूती दिख रही है। बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 187.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 190.40 रुपये पर खुला है और शुरुआती कारोबार में ही 3.70% की बढ़त के साथ 194.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 मई 2017)
Add comment