माइंडट्री (Mindtree) को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की सहमति प्राप्त हो गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी रिलेशनल सॉल्युशंस के साथ अपनी विलय योजना के लिए मिली है।
आज बीएसई में माइंडट्री का शेयर 547.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 546.00 रुपये पर खुला और 514.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर में 16.25 रुपये या 2.97% की गिरावट के साथ 531.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 जून 2017)
Add comment