माइंडट्री (Mindtree) की इकाई मैग्नेट 360 ने कंज्यूमर कनेक्ट 360 लॉन्च किया है।
कंज्यूमर कनेक्ट 360 उपभोक्ता वस्तुओं के ब्रांडों के लिए सेल्सफोर्स फुलफोर्स सोल्यूशन एक्सेलेरेटर है। यह उपभोक्ता वस्तुओं के ग्राहकों को एक बहु-चैनल, ग्राहक-केंद्रित मंच में अपने पारंपरिक विपणन, बिक्री और सेवा कार्यों को रूपान्तर करने की क्षमता प्रदान करता है। माइंडट्री के शेयर ने बीएसई में 516.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 519.55 रुपये पर शुरुआत की। करीब 1.55 बजे कंपनी का शेयर 0.62% की मजबूती के साथ 519.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2017)
Add comment