आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) ने रिलायंस जियो विवाद में बॉम्बे हाइकोर्ट का रुख किया है।
आइडिया सेल्युलर ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा शीर्ष तीन नेटवर्क प्रदाता भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आइडिया के खिलाफ रिलायंस जियो द्वारा लगाये गये गुटबंदी के आरोप में जाँच पर रोक लगाने हेतू बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी लगायी है। कंपनी ने कहा है कि पहले ही नियामक के तौर पर क्षेत्र को विनियमित करने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) मौजूद है।
इसके बाद बीएसई में आइडिया का शेयर 80.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 81.15 रुपये पर खुला है। (शेयर मंथन, 22 जून 2017)
Add comment