माइंडट्री (Mindtree) ने 97,060 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले इन शेयरों को कर्मचारी प्रतिबंधित शेयर खरीद योजना 2012 (कार्यक्रम आठ) के अंतर्गत आवंटित किया है।
बीएसई में शुक्रवार को माइंडट्री का शेयर 11.15 रुपये या 2.14% की मजबूती के साथ 531.85 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 681.50 रुपये और निचला स्तर 400.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 जून 2017)
Add comment