2017 की अप्रैल-जून तिमाही में भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) को 664 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।
इसके मुकाबले कंपनी को पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 12% अधिक 756.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इसके अलावा समान अवधि में कंपनी का राजस्व 10% बढ़ कर 3,524 करोड़ रुपये, एबिटा 12% अधिक 1,575 करोड़ रुपये और कुल टावर 89,352 के मुकाबले 90,837 हो गये।
उधर बीएसई में भारती इन्फ्राटेल के शेयर ने 409.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 416.90 रुपये पर शुरुआत की। सत्र के दौरान करीब 12.30 बजे कंपनी का शेयर 8.95 रुपये या 2.19% की मजबूती के साथ 418.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2017)
Add comment