आज चीनी उत्पादक कंपनियों के शेयरों में मजबूती दिख रही है।
खबरों के अनुसार सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 240 लाख टन चीनी उत्पादन की योजना बनायी है, जो पिछले कारोबारी साल में 203 लाख टन तय की गयी थी। इससे पहले 2014-15 में चीनी की खपत मााँग 256 लाख टन थी, जो 2015-16 में घट कर 248 लाख टन रह गयी थी। मगर अब सामान्य दक्षिण-पश्चिमी मानसून, खरीफ की बेहतर फसल और आगामी उत्सव सीजन में समृद्ध खाद्य वस्तुओं सहित चीनी की माँग में वृद्धि की उम्मीद जतायी जा रही है। बीएसई में करीब 1.30 बजे द्वारीकेश शुगर में 6.71%, धामपुर शुगर में 6.07%, उत्तम शुगर में 16.44%, थिरु अरूरन शुगर्स 11.02% और सिंभावली शुगर्स में 12.88% की तेजी है। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2017)
Add comment