साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) के मुनाफे में 6.8% बढ़त हुई।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 121.25 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार कंपनी ने 129.4 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। वहीं इसका कुल राजस्व 19.3% बढ़ कर 3,799.81 करोड़ रुपये रहा। इस तिमाही में टीवीएस ने 12% बढ़त के साथ दोपहिया वाहनों की कुल 7.85 लाख इकाइयाँ बेचीं। उधर बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 578.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 579.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 528.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के आखरी मिनटों में टीवीएस मोटर के शेयर में 33.345 रुपये या 5.78% की कमजोरी के साथ 544.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2017)
Add comment