आज टीवीएस मोटर (TVS Motor) के शेयर में 4.50% से अधिक की जोरदार उछाल आयी है।
खबरों के अनुसार प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ने बेंगलुरु स्थित ऑनलाइन बाजार स्टार्ट-अप रेंटऑनगो में 24% हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने इसके लिए स्टार्ट-अप के संचालक कंडिविजन सॉल्युशंस में 1.5 करोड़ रुपये का निवेश किया। इस बीच बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 553.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 559.00 रुपये पर खुला और ऊपर की ओर 582.00 रुपये तक चढ़ा। करीब 11.20 बजे कंपनी का शेयर 25.80 रुपये या 4.66% की मजबूती के साथ 579.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2017)
Add comment