पेट्रॉन इंजीनियरिंग (Petron Engineering) को 60 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका प्रमुख सीमेंट उत्पादन कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट से ओडिशा के जजपुर में 1.2 एमटीपीए सीमेंट ग्रिंडिंग प्लांट के सिविल और स्ट्रक्चरल काम के लिए प्राप्त हुआ है। बीएसई में पेट्रॉन इंजीनियरिंग का शेयर 130.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 130.80 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 133.95 रुपये तक चढ़ा। करीब 2.30 बजे पेट्रॉन इंजीनियरिंग में 1.40 रुपये या 1.07% की गिरावट के साथ 129.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2017)
Add comment