लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen Toubro) को विभिन्न व्यापारों में 1975 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
इनमें विद्युत पारेषण और वितरण में 1,331 करोड़ रुपये और निर्माण के लिए 644 करोड़ रुपये का कार्य शामिल है। बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर गुरुवार के 1,131.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज भी मजबूती के साथ 1,133.00 रुपये पर खुला और 1,154.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 11 बजे लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर में 17.70 रुपये या 1.56% की मजबूती के साथ 1,149.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2017)
Add comment