लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की कंस्ट्रक्शन इकाई को 2,525 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
इनमें धातु संबंधी उद्योग और सामग्री प्रबंधन व्यापार के लिए 2,271 करोड़ रुपये और विभिन्न ग्राहकों के लिए सामग्री प्रबंधन उपकरणों का निर्माण और आपूर्ति हेतू 254 करोड़ रुपये का कार्य शामिल है। इसके बाद सुबह ही कंपनी के शेयर ने 1,231.95 रुपये का 52 हफ्तों का शिखर छुआ।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर सोमवार के 1,216.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती 1,220.00 रुपये पर खुला है। सुबह 9.53 बजे यह 6.85 रुपये या 0.56% की मजबूती के साथ 1,223.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2017)
Add comment