टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने अपनी लोकप्रिय स्कूटर ज्यूपिटर की 20 लाख से अधिक इकाइयाँ बेच दी हैं।
4 साल पहले लॉन्च हुई ज्यूपिटर की 10 लाख इकाइयाँ टीवीएस मोटर ने 2016 की शुरुआत में ही बेच दी थीं। विशेष बात यह है कि 20 लाख इकाइयों की बिक्री का आँकड़ा ज्युपिटर ने अन्य स्कूटरों के मुकाबले सबसे जल्दी छुआ है।
दूसरी ओर बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 647.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 652.00 रुपये पर खुला और 661.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 2.60 रुपये या 0.40% की कमजोरी के साथ 645.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2017)
Add comment