साल दर साल आधार पर टीवीएस मोटर (TVS Motor) की सितंबर बिक्री में 23% वृद्धि दर्ज की गयी है।
सितंबर 2016 में बेचे गये कुल 2,93,257 वाहनों के मुकाबले कंपनी ने 2017 की समान अवधि में कुल 3,59,850 वाहन बेचे। टीवीएस मोटर के दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 2,53,974 इकाई से 20.9% बढ़ कर 3,07,160 इकाई और निर्यात 38,164 इकाई से 33.6% बढ़ कर 50,971 इकाई रहा।
उधर बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर सोमवार के 658.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 664.30 रुपये पर खुला और 671.85 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा। अपराह्न करीब पौने 2 बजे टीवीएस मोटर के शेयर में 5.35 रुपये या 0.81% की गिरावट के साथ 653.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2017)
Add comment